चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा व हमीरपुर जिलों के करीब 50 बच्चों का यौन शोषण और वीडियो बनाकर उन्हें इंटरनेशनल वेबसाइट में अपलोड करने वाले सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। ये बात सामने आई है कि रामभवन किशोरों के साथ ग्रुप सेक्स करता था, जिसमें उसकी पत्नी दुर्गावती भी शामिल रहती थी। बेहद चौंकाने वाला ये खुलासा इस मामले में तीसरे आरोपी दिल्ली निवासी मो. आकिब ने किया है। रिमांड पूरी होने के बाद सीबीआई की टीम बुधवार को आकिब को लेकर चित्रकूट पहुंची थी। सीबीआई ने उसे बांदा जेल में शिफ्ट करा दिया है। इस मामले में जेई, उसकी पत्नी व तीसरे आरोपी आकिब की बांदा अदालत में 26 फरवरी को पेशी होगी। सीबीआई का दावा है कि 25 बच्चों के बयान के बाद चार्जशीट दाखिल की है।
50 बच्चों के यौन शोषण के इस मामले में सीबीआई ने सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन, उसकी पत्नी दुर्गावती व दिल्ली के रहने वाले मो. आकिब को आरोपी बनाया है। सीबीआई मामले की छानबीन कर रही है। सीबीआई ने दिल्ली से पकड़े गए आरोपित आकिब को रिमांड में लिया था। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आकिब ने सीबीआई को बताया कि जेई रामभवन ग्रुप सेक्स करता था, जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल रहती थी। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में सीबीआई को कुछ और लोगों के नाम पता चले हैं।
बता दें, यूपी के इस बेहद हैरान कर देने वाले मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जांच एसेंजी ने राजभवन का मानसिक परीक्षण भी कराया था, जिसमें वह स्वस्थ है। जेई व उसकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने काफी साक्ष्य जुटाए हैं। रामभवन के छह और सहयोगियों की तलाश में सीबीआई की टीम ने बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की थी। प्रयागराज व चित्रकूट के कुछ सहयोगियों के नाम सीबीआई के पास हैं। इस मामले में जेई, उसकी पत्नी दुर्गावती और तीसरे आरोपी की बांदा अदालत में 26 फरवरी को पेशी होनी है। इस मामले में अभी और भी केस दर्ज हो सकते हैं।