गोरखपुर मण्डल (CNF)( सवांददाता शाहिद खान)
गो तस्करी में लिप्त तीन तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
महराजगंज: पुरंदरपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस ने पिकअप वाहन से तस्करी कर ले जाए जा रहे पांच गोवंश को बरामद किया। वहीं गो तस्करी में लिप्त तीन तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गोवंशीय पशुओं की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि गश्त के दौरान पुरंदरपुर थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह को गो तस्करी की सूचना मिली। जांच पड़ताल के दौरान पिकअप पर कुछ पशु तस्कर गोवध के लिए क्षमता से अधिक गोवंश को लादकर भैया फरेंदा की ओर से नौतनवा की तरफ जाते दिखाई दिए। वाहन की तलाशी में पांच गोवंश बरामद किए गए। साथ ही तस्करी में शामिल सलमान निवासी डोमन पट्टी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, इम्तिया•ा निवासी भरौली बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज, इसराइल निवासी पकड़वा थाना धकधई जिला रुपनदेही नेपाल को पिकअप वाहन से हिरासत में लिया गया। उपनिरीक्षक वीरेंद्र बहादुर राय, कांस्टेबल मनीष पटेल,अभिषेक यादव,धर्मेंद्र यादव,विजय बहादुर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल