India vs England 1st Test Chennai नई दिल्लीः आज भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में हो रहा है और इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट की भारत में वापसी हो गई है। यह 380 दिनों के बाद ऐसी वापसी है। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। भारतीय टीम में अक्षर पटेल इस टेस्ट से ठीक पहले चोटिल हो गए थे और राहुल चाहर, शाहबाज नदीम जैसे स्पिनरों को भारत की टीम में शामिल कर लिया गया था। अब शाहबाज नदीम को खेलने का भी मौका मिल गया है। लेकिन कुलदीप यादव का नाम टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं है। इसके अलावा मयंक अग्रवाल को कोहली के आने के बाद बाहर कर दिया गया है। बैटिंग में बाकी टीम वही है गाबा में खेलने उतरी थी। स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर को भी जगह दी गई है। तेज गेंदबाजी में ईशांत शर्मा के साथ बुमराह होंगे। यह भारतीय जमीन पर बुमराह का पहला टेस्ट मैच होगा।

दूसरी और इंग्लैंड की टीम ने चोटिल जैक क्रॉली के स्थान पर डैनियल लॉरेंस को शामिल कर लिया है। तेज गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि एंडरसन के साथ आर्चर को जगह दी गई है। यह अंग्रेज कप्तान जो रूट का 100वां टेस्ट है। दोनों प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं- भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसमीत बुमराह, शाहबाज नदीम

8800cookie-checkIND vs ENG: इंग्लैंड ने किया बैटिंग का फैसला, शाहबाज नदीम को मिली प्लेइंग XI में जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now