नयी दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कानूनी सलाहकार और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों के पर्यवेक्षक यूरी जायेत्सेव ने इस राष्ट्रीय खेल संस्था की पूरी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी करार दिया। इन चुनावों में मौजूदा अध्यक्ष अजय सिंह को फिर से इस पद पर चुना गया।

जायेत्सेव ने एआईबीए के बयान में कहा, ‘‘चुनाव लोकतांत्रिक और सुशासन के सिद्वांतों के अनुसार कराये गये। इनमें पूर्ण पारदर्शिता बरती गयी तथा गुप्त मतदान उम्मीद्वार के प्रतिनिधियों के अलावा एआईबीए और भारतीय राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में किया गया। ’’ गुरुग्राम के एक होटल में आयोजित किये गये चुनावों में अजय सिंह ने 37-27 से जीत दर्ज की। असम के हेमंत कुमार कालिता को महासचिव चुना गया।
6490cookie-checkभारतीय मुक्केबाजी महासंघ के होने जा रहे चुनाव, AIBA ने दिया ये बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now