वाशिंगटन। युवा मुक्केबाज कीशवान डेविस ने ओलंपिक में भाग लेने के बजाय पेशेवर मुक्केबाजी में हाथ आजमाने का फैसला किया है जिससे अमेरिका की तोक्यो ओलंपिक की उम्मीदों को भी झटका लगा है। कीशवान 27 फरवरी को फ्लोरिडा में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे।अमेरिका को उम्मीद थी कि कीशवान ओलंपिक मुक्केबाजी में पिछले 17 साल से चल रहे स्वर्ण पदक के उसके इंतजार को खत्म करने में सफल रहेंगे लेकिन लाइटवेट के इस मुक्केबाज ने इसके बजाय पेशेवर बनने को प्राथमिकता दी। डेविस ने पहले ओलंपिक में भाग लेने का निर्णय किया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस खेल प्रतियोगिता के एक साल तक स्थगित होने के बाद हाल के महीनों में उन्होंने अपना मन बदल दिया।

2150cookie-checkतोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलेंगे अमेरिकी मुक्केबाज कीशवान डेविस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now