क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का हमेशा से इंतजार रहता है। आईपीएल की धूम देश में खूब रहती है। वर्तमान में देखें तो आईपीएल का स्पॉन्सर चाइनीस मोबाइल कंपनी वीवो है। लेकिन वीवो की स्पॉन्सरशिप 2022 में ही खत्म हो रही है। इसके साथ ही आईपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। अगले साल यानी कि 2023 से टाटा ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर होगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात को लेकर जानकारी दी है। बृजेश पटेल के मुताबिक अगले साल से टाटा ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा जो चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा।

खबर के मुताबिक मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं। वीवो 2018 से आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। कंपनी लगभग 440 करोड़ रुपये हर साल बीसीसीआई को देती है। इस साल वीवो का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। वीवो को उस समय भी बड़ा झटका लगा था जब भारत चीन विवाद चरम पर था और इसी वजह से उसे 1 साल का ब्रेक भी लेना पड़ा था। आपको बता दें कि आईपीएल की तैयारी फिलहाल जोरों पर है।

355160cookie-check2023 से IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा TATA, चीनी कंपनी Vivo की ली जगह
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now