आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया का घमंड नजर आया। दरअसल, कंगारू टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने ट्रॉफी के साथ शर्मनाक हरकत की है। जिसके बाद लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।

दरअसल, भारत पर जीत के बाद मिचेल मार्श की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी की बेकदरी करते हुए दिखा रहे हैं। मार्श की इस फोटो को देख लोग गुस्से में हैं।

बता दें कि, मैच जीतने के बाद मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर दोनों पैर रखकर एक फोटो क्लिक कराई। उनकी इस फोटो को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया। ये देख भारतीय फैंस भड़क गए और देखते-देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। ट्रॉफी के साथ मार्श के इस पोज को सोशल मीडिया ने गलत बताया है और कहा है कि उन्होंने ट्रॉफी का अपमान किया है। लोग मार्श की इस हरकत को ऑस्ट्रेलियाई टीम का घंड बता रहे हैं।

हालांकि, फाइनल मुकाबले में मिचेल मार्श का बल्ला नहीं चला। लेकिन अपनी इस हरकत के कारण वो सुर्खियों में आ गए हैं। मार्श ने फाइनल में 15 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 2 ओवर डाले लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मिचेल मार्श को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के इस घमंड को भारतीय टीम एक दिन जरूर तोड़ेगी।

841890cookie-checkवर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड दिखा, मिचेल मार्श ने ट्रॉफी के साथ की शर्मनाक हरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now