मुंबई। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि आगामी महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में नहीं उतारने का फैसला लिया गया। शर्मा ने कहा ,‘‘ यही वजह है कि हमने तय किया कि रोहित रिहैब जारी रखकर अपनी फिटनेस पर काम करे।’’
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये टीम की घोषणा के बाद कहा ,‘‘ आजकल बहुत क्रिकेट हो रहा हे।कोई खिलाउ़ी चोटिल नहीं होना चाहता।सभी खेलना चाहते हैं। कोई जान बूझकर चोटिल होना नहीं चाहता।’’ उन्होंने कहा ,‘ यही वजह है कि रोहित को ये मैच खेलने से रोका गया। आगे विश्व कप और महत्वपूर्ण श्रृंखलायें खेलनी है।
3460810cookie-checkरोहित को आगामी सीरीज, टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं चुना गया: चेतन