जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस ने मंगलवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह घरेलू टीम टाइटंस के कोच का पद संभालने जा रहे हैं। 34 वर्ष के मौरिस ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ मैं आज क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं। मेरे छोटे या बड़े सफर में साथी रहे सभी लोगों का धन्यवाद। यह रोमांचक सफर था। अब टाइटंस का कोच बनने जा रहा हूं।’’ दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज मौरिस ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और चार ही मैच खेलकर 173 रन बनाये तथा 12 विकेट लिये।

उन्होंने 42 वनडे में 48 और 23 टी20 में 34 विकेट लेने के साथ क्रमश: 467 और 133 रन बनाये। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं। चेन्नई ने 2013 में उन्हें तीन करोड़ 32 लाख रूपये में खरीदा था।

355190cookie-checkदक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने क्रिकेट को कहा अलविदा
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now