मोहाली। शीर्षक्रम के बल्लेबाज डी टी तिलक वर्मा के 123 गेंद में 139 रन की मदद से हैदराबाद ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में दिल्ली को 79 रन से हरा दिया। वर्मा ने अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाये। उन्होंने चंदन साहनी के साथ चौथे विकेट के लिये 152 रन की साझेदारी की। साहनी ने 74 गेंद में 87 रन बनाये। हैदराबाद ने 50 ओवर में छह विकेट पर 325 रन बनाये।
3277810cookie-checkतिलक वर्मा के शतक से हैदराबाद ने दिल्ली को हराया