भारत ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और देखे जाने वाली कोई लीग है,तो वो है इंडियन प्रीमियर लीग। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में आठ टीमों का संग्राम होता था आपस में आईपीएल खिताब जीतने के लिए। लेकिन अब आईपीएल में दो और नई टीमों की एंट्री के बाद कुल 10 टीमें आईपीएल में खेलेंगी। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में सफलता की कई कहानियां लिखी है। फैंस का भी चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत प्यार मिलता है।

लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को झटका लग सकता है। सुपर किंग्स के फैंस के लिए, सीएसके की टीम को धोनी की कप्तानी के बिना मैदान पर उतरते देखना बहुत मुश्किल होगा। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें  बहुत समय से लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि धोनी जल्द ही आईपीएल से भी रिटायरमेंट  ले सकते हैं। एक रिपोर्ट की माने तो चेन्नई का पहला मैच 2022 में चेन्नई के होम ग्राउंड पर ही खेला जाएगा, कहा जा रहा है कि इस मैच के बाद धोनी आगें का सीजन नहीं खेलेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि किसे दी जाएगी सीएसके की कप्तानी? चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी के 3 बडे़

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी जडेजा को  चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने सीएसके में रीटेन किया है। रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ में सुपर किंग्स ने रीटेन किया है। जडेजा ने पिछले आईपीएल सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था। कौन भूल सकता है कि, जडेजा ने पिछले सीजन के पर्पल कैप होल्डर रहे हर्षल पटेल को एक ओवर में 37 रन मारे थे। आईपीएल में जडेजा के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 200 मैचों में 2386 रन बनाए हैं। इसी के साथ जडेजा ने अपने नाम 127 विकेट भी हासिल किए हैं।  रविंद्र जडेजा भी कप्तानी के दावेदारों में शामिल हैं।

ऋतुराज गायकवाड

महज 24 साल का एक लड़का बतौर सलामी बल्लेबाज कप्तान धोनी की पहली पसंद बन गया है। ऋतुराज गायकवाड का पिछले सीजन में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस वक्त ऋतुराज गायकवाड का नाम छाया हुआ है।  ऋतुराज गायकवाड को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ की रकम के साथ टीम में रक्खा है। ऋतुराज की उम्र टीम में रीटेन  किए गए सभी खिलाड़ियों में सबसे कम है। इसलिए भी ऋतुराज गायकवाड कप्तानी के दावेदार हैं क्योंकि वह लंबे वक्त टीम की कमान संभाल सकते हैं।

ऑरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कप्तान ऑरोन फिंच को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8 करोड़ में रीटेन किया है। आपको बता दें किऑरोन फिंच की कप्तानी में ही इस साल ऑस्ट्रेलिया ने t20 विश्व कप का किताब अपने नाम किया है। जिसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का नाम सीएसके के कप्तानी दावेदारों में आ गया है। ऑरोन फिंच सीएसके के सलामी बल्लेबाज के साथ ही कप्तानी के रोल में भी एकदम फिट हो सकते हैं।

331640cookie-checkजानिए धोनी के बाद कौन हो सकता है सीएसके का कप्तान? तीन नाम जो कप्तानी की रेस मे हैं सबसे आगें
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now