जोहानिसबर्ग। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चैम्पियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘उन्हें लेकर इतने शोर’ के बावजूद वह असाधारण रहे हैं। सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है। द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ पिछले 20 दिन में विराट असाधारण रहा है।उसे लेकर इतने शोर के बावजूद उसने जिस तरह अभ्यास किया, तैयारी की और टीम के साथ जुड़ा रहा, वह शानदार है।’’
3470410cookie-checkकोच राहुल द्रविड़ ने विराट को बताया शानदार, कहा- पिछले 20 दिन में वो असाधारण रहा