नयी दिल्ली| भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले शनिवार को नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी का मेंटोर नियुक्त किया गया। दिल्ली के सांसद गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।

गंभीर ने एक बयान में कहा, ‘‘डा (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया। ’’ गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा। ’’

इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। इस फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया। गंभीर ने भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं।

गंभीर काफी समय से गोयनका से संपर्क में थे और समझा जाता है कि वह नीलामी में बड़ी भूमिका निभायेंगे। एंडी फ्लावर को इसलिये रखा गया है क्योंकि लखनऊ फ्रेंचाइजी के भावी कप्तान केएल राहुल के साथ वह काम कर चुके हैं।

आईपीएल के सबसे चतुर कप्तानों में से एक रहे गंभीर ने 2012 और 2014 में केकेआर को खिताब दिलाया था। केकेआर से रिलीज होने के बाद वह दिल्ली टीम में आये लेकिन बीच में ही लीग छोड़ दी।

उन्हें श्रेयस अय्यर को कप्तानी गंवानी पड़ी और बल्लेबाजी में खराब फॉर्म के कारण उन्होंने खुद को टीम से बाहर कर लिया।

336260cookie-checkआईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को टीम मेंटोर नियुक्त किया
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now