रिपोर्ट -:-अन्जुमन तिवारी
दिनाँक -:- 01-03-2021

 औरैया(CNF)/ भोली भाली महिलाओं को पूजा के नाम पर ठगी करने बाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,पकड़े गये दोनो शातिर पूजा के नाम पर पैसा एवं जेवर ले कर हो जाते थे फरार , पुलिस ने दोनो के पास से जेवर एवं असलहा कारतूस को किया बरामद व अपराधियो को भेजा जेल ।

यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली के कुदरकोट कस्बे का जहां पीड़ित बलवीर शर्मा के यहां 2 व्यक्ति आए और पूजा करने को लेकर उनकी पत्नी से जेवर और पैसे जमीन में गाड़ने को कहा जिस पर बलवीर की पत्नी ने पैसे और जेवर उन दोनों को दिए ।
जेवर लेकर शातिर अपराधी अबधेश यादव निवासी गपक्रियापुर थाना मैनपुरी व जसकरन यादव खोजीपुर छिबरामऊ कन्नोज ने पैसे पूजा के नाम पर महिला के सामने जमीन में दवा दिए और पूजा करके चले गए जब महिला ने अपना जेवर जमीन खोदकर निकाला तो न ही उसमें जेवर थे और नही पैसे महिला ने सारी घटना अपने पति को बताई पति बलवीर ने पुलिस को जानकारी दी ।पुलिस दोनों अभियुक्तों की तलाश कर रही थी।तभी तिवारी धुलाई सेंटर के पास मुखबिर की सूचना पर दोनो को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए कोतवाली विधुना लाया गया दोनो की तलाशी में कुछ जेवर 530 रुपया और एक315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।वही दोनो ने घटना को सही बताया।।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सुसंगित धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

वाइट -:- मुकेश प्रताप क्षेत्राधिकारी

45950cookie-checkऔरैया(CNF)/ पूजा के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now