चंडीगढ़।(CNF) / पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक ने संकट में घिरे किसानों को राहत दी है। बैंक ने बुधवार को कर्ज पुनर्गठन योजना की शुरूआत की जिसके तहत ऋण लौटाने में चूक करने वाले किसान आसान किस्तों में कर्ज लौटा सकते हैं। पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि बैंक ने कर्ज लौटाने में चूक करने वाले किसानों के लिये ऋण पुनर्गठन योजना शुरू की है। यह सुविधा उन किसानों के लिये है जो वित्तीय तंगी के कारण कर्ज की किस्त का भुगतान नहीं कर सके।
मंत्री ने कहा, ‘‘योजना के तहत चूककर्ता कर्जदार के खातों का पुनर्गठन किया है ताकि वह आसान किस्तों में ऋण की राशि लौटा सके तथा बैंक ने कर्ज वसूली के लिये कानूनी कदम उठाया है, उससे उसे राहत मिल सके।’’ उन्होंने बयान में यह भी कहा कि अगर कर्जदार अपनी बकाया राशि का 20 प्रतिशत पुनर्गठन के समय देता है तो उस पर दंडस्वरूप जो भी बकाया ब्याज है, उसे माफ कर दिया जाएगा।
70400cookie-checkकृषि विकास बैंक ने संकट में घिरे किसानों को दी राहत, शुरू की ऋण पुनर्गठन योजना