संगम नगरी प्रयागराज में दोहराया निर्भया कांड प्रेमी की हत्या के बाद युवती के साथ गैंगरेप, पुलिस ने किया खुलासा सात आरोपी गिरफ्तार।

प्रयागराज (CNF)

रिपोर्ट : पवन पटेल

प्रयागराज : क्राइम ब्रांच व धूमनगंज पुलिस ने 3 दिन पहले हुई फौजी हत्याकांड का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन सातो आरोपियों ने पहले युवती के प्रेमी की ईंट पत्थरों से कूंच कर हत्या कर दी उसके बाद बारी-बारी से युवती के साथ गैंग रेप किया फिलहाल पुलिस ने सातो आरोपियों को जेल भेज दिया है साथ ही युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की बात सामने आई है, पूरा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के कनईपुर के रहने वाले आशुतोष फौज में वर्कशॉप में हवलदार के पद पर कार्यरत थे 2 महीना पहले छुट्टी पर प्रयागराज आए थे जिस दिन घटना हुई उस के दूसरे दिन इनकी छुट्टी खत्म होने वाली थी पड़ोस में रहने वाली युवती अक्सर इनके साथ घूमने जाया करती थी घटना की शाम यह घर से निकले थे कनईपुर के सुनसान इलाके में कार खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे तभी दो युवकों ने उनको देखा तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई इन दोनों युवकों ने फोन करके और लोगों को बुला लिया जिसमें फिर से मारपीट के दौरान इन लोगों ने ईट पत्थर से मारकर फौजी को घायल कर दिया इसके बाद बारी बारी से युवती के साथ गैंगरेप किया रेप के बाद यह आरोपी वहां से भाग गए तब युवती ने प्रेमी के पत्नी को फोन लगाकर बताया कि कुछ लोग आशुतोष को मारकर घायल कर दिया है।

सूचना पाकर पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में फौजी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। युवती के बार-बार बयान बदलने से पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने युवती को मेडिकल कराने भेजा लेकिन पीड़िता के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मेडिकल नहीं हो सका फिलहाल पुलिस ने इन सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है अब पीड़िता के नेगेटिव होने के बाद फिर से मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।

बाइट.. दिनेश कुमार सिंह
एसपी सिटी प्रयागराज

25720cookie-checkप्रयागराज (CNF): संगम नगरी प्रयागराज में दोहराया निर्भया कांड प्रेमी की हत्या के बाद युवती के साथ गैंगरेप, पुलिस ने किया खुलासा सात आरोपी गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now