पीस कमेटी की बैठक में भाग लेते सीओ खागा व घोष थानाध्यक्ष।
– पटाखा दुकान वाले बिना परमीशन न लगाएं दुकान
सिटी न्यूज फतेहपुर
खागा/फतेहपुर(CNF)। खागा कोतवाली व सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर क्षेत्र क़े लोगों, पटाखा व सराफा व्यापारियों क़े साथ बैठक की गई। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी खागा ने व्यापारियों की समस्या सुनी व सर्राफा व्यापारियों को क्षेत्रधिकारी खागा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकानों पर नाबालिग बच्चों व ज्यादा वृद्ध व्यक्ति को न बैठायें। पटाखा व्यापारियों से दीपावली में होने वाली समस्याओं क़े बारे में जाना। वहीं पटाखा व्यापारियों को बिना लाइसेंस क़े दुकान न लगाने की हिदायत दी अन्यथा पकडे जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष ने भी पटाखा व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मूर्ती विक्रेताओं या अन्य दुकानदारों क़े अगल बगल दुकान नहीं लगाएगा। पीस कमेटी में क्षेत्राधिकारी खागा ब्रजमोहन रॉय, सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, नौबस्ता चैकी इंचार्ज उत्कर्ष मिश्रा, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, रणवीर सिंह सहित स्टॉफ व क्षेत्रीय प्रधान आरामपुर बसई प्रधान अनवर खान, करमेपुर प्रधान सुनील कुमार सहित संभ्रान्त लोग मौजूद रहे। कोतवाली में प्रभारी हेमंत मिश्रा, सत्य प्रकाश पाठक, राजेश चैधरी, अनुपम सहित मौजूद रहे।

1049520cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ खागा व घोष थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now