PHOTO–ARUN KUMAR
स्वागत कों लेकर हुई तैयारी बैठक
रक्षपाल में सभा का भी होगा आयोजन
खागा,फ़तेहपुर(CNF)/ निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरसंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे ने कार्यकर्ताओं को यात्रा के स्वागत तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 23 दिसंबर को रक्षपाल में होने वाली भव्य सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के भी निर्देश दिए।
यात्रा का स्वागत २३ दिसंबर को हेनौता मोड़ पर विद्यायक कृष्णा पासवान के नेतृत्व में किया जाएगा l दीप नारायण चौराहे में भाजपा घाता मंडल के अध्यक्ष विवेक पटेल के नेतृत्व में स्वागत l रक्षपालपुर में सभा के बाद यात्रा का स्वागत पं. सूर्यपाल रमाशंकर राम मूरत पाण्डेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरसंडी में , विजयीपुर चौराहा होते हुए यात्रा त्रिलोचनपुर पहुंचेंगी जहां शक्ति माता मंदिर का पूजन के बाद यात्रा खागा चौराहे पहुंचेंगे जहा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला , चेयर मैन राम गोपाल सिंह द्वारा स्वागत किया जाएगा l यात्रा हनुमान मंदिर में पूजन , दरियाव सिंह स्मारक में शहीदों को नमन करते हुए l नौबस्ता बाईपास चौराहा से हुसैनगंज विधान सभा के अल्लीपुर जन सभा पहुंचेंगी l यात्रा फतेहपुर में रात्रि जनसभा के बाद विश्राम करेगी l
यात्रा तैयारी बैठक में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय , बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य खागा विधान सभा प्रभारी लवकुश चतुर्वेदी , जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर गुप्ता, मंडल प्रभारी प्रदीप बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान , आदित्य त्रिवेदी , जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह , मंडल महामंत्री रवि तिवारी , शुभम सिंह , किसान मोर्चा जिला मंत्री राजबहादुर मौर्या , मंडल उपाध्यक्ष शक्ति सामंत ,मनीष दुबे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिमाशु त्रिपाठी ,सनी तिवारी , विधान सभा विस्तारक पुस्पेंद्र सैनी मुख्य रूप से रहे l सभी ने जन विश्वास यात्रा को सफल ऐतिहासिक बनाए जाने में अपने सुझाव दिए l