PHOTO–ARUN KUMAR
फ़तेहपुर(CNF)/ दो दिन पहले दिनदहाड़े बेखौफ दबंगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। इसके बाद नगदी व जेवरात समेत लाखों की लूट की घटना को अंजाम देकर जान से मारने की धमकी देकर मौके सेफरार हो गए। दिन दहाड़े लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत एसपी से की है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी सुशील गुप्ता की कस्बे में कपड़े की दुकान है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 19 दिसंबर की शाम दुकान में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी व बेटा शिवम गुप्ता मौजूद थे। इसी बीच गांव के रमेश विश्वकर्मा व विद्यासागर विश्वकर्मा उर्फ बड़े दुकान से कपड़े लेकर जाने लगे। इसपर दुकान में बैठे उसकी माँ लक्ष्मी देवी व शिवम पैसे मांगे तो उक्त दोनों दबंगों ने गाली गलौज कर लगभग आठ लोगों को बुलाकर तांडव करते हुए पीड़ितों के साथ मारपीट की। इतना ही नही पंडिता का आरोप है कि दबंगो ने तमंचे के बल पर बिक्री के गुल्लक में रखे 55 हज़ार की नगदी, एक सोने की जंजीर व महिला का मंगल सूत्र लूटकर मौके जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
महिला व उसके बेटे ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।