PHOTO–ARUN KUMAR
फ़तेहपुर(CNF)/ टेको पायलट प्रोजेक्ट के कार्यक्रम के संचालन के सम्बंध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बहुआ विकास खण्ड के आशा बहुओ के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गाजीपुर में सम्पन्न हुई। उन्होंने टेको पायलट प्रोजेक्ट के कार्यक्रम के संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे मे आशाओ से जानकारी ली। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस ,सर्वे आदि में होने वाले कार्य को ऐप के माध्यम ऑनलाइन फीडिंग कार्य में सहायता के लिए पंचायत मित्रों का प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश सम्बधितो को दिये। जिससे फीडिंग कार्य आसानी से हो सके और आशा बहुओं के कार्य डिजिटल करण भी हो सकेगा। आशा बहुए आपस मे समन्वय बनाकर गॉवो में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए साथ ही नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करे। आशा बहुओ के मोबाइल में रिचार्ज नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समय से कराये । आशा बहुओं को जो उपकरण दिये गये है उनकी जांच समय पर करते रहे जिससे कि उपकरण क्रियाशीलता के साथ साफ सुथरा बने रहे। टेको पायलट प्रोजेक्ट की तकनीक टीम आशाओ के एप सम्बंधित समस्याओं को आपस मे समन्वय बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराये और ऐप के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी मुहैया कराए। इस मौके पर ए0सी0एम0 ओ0 डॉ0 जौहरी, डी0सी0पी0एम0 श्री धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्राभारी चिकित्सा अधिकारी बहुआ डॉ विमलेश कुमार, प्राभारी चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर डा पंकज गुप्ता, तकनीक सपोर्ट टीम सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।