PHOTO–ARUN KUMAR
पहले रास्ते में लूटा फिर घर में घुसकर नंगनाच
मौहरी के ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर पहुंच कर हुई दबंगई का किया खुलासा दी
फ़तेहपुर(CNF)/ शाह पुलिस चौकी क्षेत्र के मौहरी गांव के लोगों ने मंगलवार एसपी दफ्तर आकर न्याय की गुहार लगाई। गांव के एक व्यक्ति पर पहले रास्ते में मोबाइल और ₹6000 छीनने फिर 20 से 25 लोगों के साथ घर में चढ़ाई बोलकर नंगनाच करने का आरोप लगाया। लूटपाट करने के साथ जान से मार डालने की धमकी दिए जाने और महिलाओं के साथ बदतमीजी भी किए जाने की बात कही। मामले में कप्तान ने जांच बिठाई है।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों को साथ लेकर आई संध्या देवी ने बताया कि उनके पति रमेश विश्वकर्मा सोमवार की देर शाम कार से घर लौट रहे थे। सुशील सिंह भदौरिया, राधे राधे श्याम गुप्ता के घर के पास बुलेट लेकर बीच रास्ते में खड़ा था। पति ने हार्न बजाया तो गाली गलौज करने लगा। सुशील ने पति के साथ मारपीट कर मोबाइल और ₹6000 छीन लिया वह किसी तरह बचकर घर पहुंचे तो वह पीछे से बड़ी संख्या में सहयोगी यों को लेकर घर के अंदर घुस आया। घर में खड़ी दो बाइक में तोड़ दी। मेरे और मेरी ननंद के साथ बदतमीजी की गई। पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी गई।25 हजार रुपया नकद, 2 तोला का मंगलसूत्र और एक मोबाइल छीन ले गए। ज्ञापन देने वालों में सपना देवी गया श्री भानमती विश्वकर्मा प्रेमा देवी रन्नो देवी दीपा देवी भी मौजूद रहीं।