PHOTO–ARUN KUMAR
समाजवादी पार्टी हर स्तर से हाजी रज़ा के साथ
चेयरमैन प्रतिनिधि को साजिशन फंसाया गया
पत्रकारों से बातचीत करते इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधायक डा. मान सिंह।
फ़तेहपुर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा को सत्तापक्ष के इशारे पर साजिशन फंसाया गया है। समाजवादी पार्टी हर स्तर से चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रज़ा के साथ है। चेयरमैन प्रतिनिधि की रिहाई के लिये संविधानिक दायरे में रहकर कानूनी रूप से लड़ाई लड़कर जीत हासिल करेगी। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधायक डॉ. मान सिंह ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही।
रविवार को शगुन मैरिज हाल स्थित कैम्प कार्यालय में पत्रकारो से बातचीत करते हुए स्नातक एमएलसी डा. मान सिंह यादव ने बताया कि नगर के चौमुखी विकास कराने वाले चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रज़ा की बढ़ती लोकप्रियता देखकर उनकी छवि बिगाड़ने के लिये सत्ता पक्ष के विधायक के इशारे पर मामूली सी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर गंभीर धाराये लगाई गयी है। उंन्होने कहाकि सत्ता पक्ष के विधायक के इशारे पर साजिशन फंसाने के लिये समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर अपमान जनक टीप्पड़ी करने से घटना कारित करवाकर उन्हें फंसाया गया। समाजवादी पार्टी अपने हर एक कार्यकर्ता के साथ है। हाजी रजा के साथ किये जा रहे अन्याय के विरूद्ध समाजवादी पार्टी संवैधानिक दायरे में रहकर हर स्तर पर कानूनी लड़ने का काम करेगी और जीत हासिल करके चेयरमैन प्रतिनिधि को जेल से आज़ाद कराने का काम करेगी। उंन्होने कहाकि सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का मामला वह सदन में भी उठाने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रतापगढ़ विधायक आरके वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, बीरेंद्र यादव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष चौधरी मंज़रयार, पप्पू सिंह, ओवैस फारूकी, शहनवाज अनवर, शेंखू भी मौजूद रहे।