PHOTO–ARUN KUMAR
सदस्यता अभियान चलाकर पांच सैकड़ा बनाये नये सदस्य
सदस्यता अभियान में जुटते लोग
फ़तेहपुर। विधान सभा चुनाव 2022 जीत की तैयारियो के क्रम में भारतीय जनता पार्टी कही कोई कसर नही छोड़ना चाहती। पार्टी द्वारा लगातार सदस्यता अभियान चलाकर लोगो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई का रही जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते लोगो के जुड़ने का सिलसिला चल रहा है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी उत्तरी की ओर से ।नगर कमेटी अध्यक्ष संजय मोदनवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में सदस्यता अभियान कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक विक्रम ने शिरकत करते की।इस दौरान अधिवक्ताओं एव कार्यकर्ताओ ने सदर विधायक विक्रम का फूलमलाओ से लादकर जमकर स्वागत किया। सदस्यता अभियान में लोगो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देने के साथ ही टोल फ्री नम्बर पर मिस कॉल करवाकर लगभग पांच सैकड़ा लोगो को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। कैम्प का आयोजन सुनीता गुप्ता द्वारा किया गया इस दौरान कलेक्ट्रेट आने वाले वादकारियों एव अधिवक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह व नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल द्वारा मिस कॉल कर बने नये सदस्यों को माला व भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया। सदस्यता कैम्प में बोलते हुए सदर विधायक विक्रम सिंह ने कहाकि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकर की जनप्रिय सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास नीति के तहत समाज के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। सरकार द्वारा आवास, शौचालय, योजनाओं के माध्यम से निर्धनों को लाभ दिलाया गया। वही उज्ज्वला योजना, मुफ्त बिजली कनेक्शन के माध्यम से लाभ दिलाया गया। उंन्होने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल मे कामधंधे बन्द होने से परेशान लोगों को निशुल्क डबल खाद्यान्न का वितरण करने के साथ ही मुफ्त दाल, खाद्य तेल, व रिफाइंड नमक देने का काम किया जा रहा है। उंन्होने कहाकि सरकार द्वारा प्रदेश का विकास परख योजनाये एक्सप्रेस वे निर्माण मेडिकल कालेज, पुलों का निर्माण, एव पर्यटन की दृष्टि के प्रदेश के अनेक शहरों की योजनाओं में शामिल कराया गया है। उंन्होने कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर नित नई ऊंचाइयों को छूने का काम कर रहा है। उंन्होने कहाकि जनप्रिय योजनाओं एव प्रदेश में काराये गये विकास कार्याे के दम पर भारतीय एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृव में भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, सुनिधि तिवारी, संजय श्रीवास्तव, अंजू त्रिपाठी, महेश कांत, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता आदि रहे।