PHOTO–ARUN KUMAR
जल जीवन मिशन से ग्रामीण इलाकों मे पीने के पानी की समस्याएं होगी दूर-साध्वी
पेयजल योजना का शिलान्यास करती केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।
फ़तेहपुर। पीने के लिये साफ पानी जैसी बुनियादी समस्याआंे से जूझ रहे दोआबा की धरती को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बुंदेलखंड जनपद के साथ ही ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता मिशन में शामिल कराकर ग्रामीण बस्तियों में 2024 तक हर घर नल का पानी पहुचायंे जाने की महत्वपूर्ण योजना का केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा शिलान्यास किया गया।
रविवार को लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा जनपद की खागा व बिंदकी तहसील की ग्राम सभाओं को 75 करोड़ रुपये की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनपद वासियों को सौगात दी गयी। जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जल जीवन मिशन योजना में हर घर नल का पानी पहुचाएं जाने की महत्वाकांशी योजना में जनपद का नाम भी बुंदेलखंड के साथ शामिल किया गया है। इस योजना में जनपद के चयन होने से ग्रामीनाचलों में पेयजल की होने वाली किल्लत को काफी हद तक कम हो सकेगी। साथ ही लोगो को पीने का साफ पानी मयस्सर हो सकेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के प्रयासों से जनपद को 316 परियोजनाओं का डीपीआर बनांकर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उप्र को भेजा गया था। जिसमे से 57 परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति एवं 30 पाईप पेयकल योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद 27 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। वही तीन परियोजनाओं का पूर्व में शिलान्यास किया जा चुका है। जनपद को पेयजल की परियोजना कि सौगात मिलने से ग्रामीण इलाकों में पेयजल की दिक्कतों का समाधान हो सकेगा। पेयजल आपूर्ति के लिये चयनित होने के बाद शिलान्यास होने वाली योजनाओं में बिंदकी तहसील की पांच परियोजनाएं एवं खागा तहसील की 22 परियोजनाएं शामिल है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश का चौमुखी विकास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के तहत प्रदेश का चौमुखी विकास किया जा रहा है। पेयजल की योजना के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में होने वाली पेयजल की दिक्कतों को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। विकास से कोसों दूर रहने वाले क्षेत्रों में भी हर घर नल योजना के तहत साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विकास के कार्याे एव योजनाओं के बल पर प्रदेश के 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाने का कार्य करेगी । इस मौके पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई, राम प्रताप सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी, कुलदीप सिंह भदौरिया, अपर्णा सिंह गौतम, गायत्री सिंह, शिवप्रसाद, सावन गुप्ता आदि मौजूद रहे।