सुल्तानपुर(CNF)/ आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर इकाई द्वारा राहुल चौराहा स्थित शहीद पार्क में पुलवामा शहीदों की शहादत को नम आंखों से याद किया गया। यहाँ परिषद केआशुतोष, डॉ संतोष सिंह अंश, विपुल ,शिवम, धर्मेंद्र, विष्णुप्रताप,ओम, वासु गोलू अंजली,सीमा सिंह, जूही, हर्ष ऋषभ, सचिन, आदि उपस्थित होकर शहीदों के चित्रों पर पुष्पार्चन किया और कैंडल जलाया। शिवांग जी ने यहाँ अपने संबोधन में कहा कि हमें भारतीय वीरो के जांबाज साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए । आशुतोष ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान की कायरता पूर्ण कृत्य ने पुलवामा की घटना को अंजाम दिया, शहीदों के परिवार से उनका लाल खो गया। सीमा सिंह ने कहा कि पुलवामा एक काला अध्याय जो पाक के नापाक इरादों का परिणाम है। विष्णु ने कहा देश आज वीरो की शहादत को नमन कर रहा है , शहीद राष्ट्र प्रेम करने औऱ उसपर मर मिटने का संदेश दे जाते है। अंजलि ने कहा कि पुलवामा की घटना से किसी का बेटा , भाई, पिता और पति हमेशा से बिछुड़ गया। जूही ने कहा कि पुलवामा शहीदों का राष्ट्र।हमेशा ऋणी रहेगा। यहाँ परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने शहीदो के राष्ट्र प्रेम को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनपद के विद्यार्थी और आस पास के लोग उपस्थित रहे। उधर दूसरी तरफ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर के ब्लॉक धनपतगंज के रामगंज बाजार में पुलवामा अटैक में शहीद भारतीय सेना के जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे । जिसकी अगुवाई प्रिंस तिवारी जिला सह संयोजक एसएफएस ने किया । जिसमें शिवांश जायसवाल , वेद तिवारी, विकास तिवारी, सतीश, विराट, अनुज,आलोक तिवारी बिमल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।

23930cookie-checkसुल्तानपुर(CNF)/ आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर इकाई द्वारा राहुल चौराहा स्थित शहीद पार्क में पुलवामा शहीदों की शहादत को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now