लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समस्त कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के संबंध में पूरी सावधानी बरतना जरूरी है। इसके मद्देनजर समस्त कार्यवाही सुचारु ढंग से जारी रखी जाए। कोविड अस्पतालों में औषधियों, मेडिकल उपकरणों और ऑक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।
22300cookie-checkसीएम योगी ने की अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा, कहा- पूरी सक्रियता से की जाए सर्विलांस सिस्टम और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग