मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद छात्र-छात्राओं उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपनी सरकार की वरीयता बताने के साथ आगे की योजना पर भी प्रकाश डाला।

लखनऊ, (CNF)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तथा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट तथा स्मार्टफोन प्रदान करने के कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ किया। लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस कार्यक्रम में उन्होंने एक लाख छात्र-छात्राएं को लाभान्वित किया। पहले चरण में युवाओं को 60 हजार स्मार्ट फोन और 40 हजार टैबलेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण के लिए शनिवार को उन्हें मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारंभ किया। सरकार ने स्मार्टफोन तथा टैबलेट के साथ फ्री डिजिटल एक्सेस भी दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप इससे कंटेंट को ले सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे। अब अगले एक सप्ताह में प्रदेश की सभी कमिश्नरी में ऐसे आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम में मौजूद छात्र-छात्राओं, उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपनी सरकार की वरीयता बताने के साथ आगे की अपनी योजना पर भी प्रकाश डाला।

वसूली पर निकल पड़ते थे एक खानदान के लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार में साफ है कि प्रदेश में नौजवानों के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी। हमारी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक करने के साथ ही छात्र-छात्राओ को नकली डिग्री या फिर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वालों की जगह जेल ही है। 2017 से पहले जो नियुक्तियां होती थीं तो उसमे भाई भतीजावाद चलता था। वहां तो एक खानदान के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई भी रिश्ता नहीं बचता था जो वसूली पर न निकलता हो। उन्होंने कहा कि जब सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है, सोच ईमानदार तो काम दमदार।

अब ऑनलाइन को बढ़ावा दे रही है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले की प्रदेश की स्थिति ऐसी थी कि कोई भी युवा बाहर नौकरी के लिए जाता था तो यूपी का नाम सुनकर लोग उसे हेय दृष्टि से देखते थे, लेकिन 2017 के बाद आज प्रदेश के लिए परसेप्शन बदला है। 2017 से पहले प्रदेश में बेरोजदारी की दर 18 फीसदी थी, लेकिन 2017 के बाद हमारी सरकार में महज चाढ़े चार साल के अंदर बेरोजगारी दर चार फीसदी रह गई है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि कोरोना महामारी में पूरी दुनिया पस्त हुई। पीएम मोदी के प्रयास से देश ने मुकाबला किया। कोरोना काल में परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं। इसी कारण सरकार अब ऑनलाइन को बढ़ावा दे रही है। हम तो अब ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए एककरोड़ मोबाइल व टैबलेट दे रहे हैं। इससे पहले हमने 60 लाख युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। दुनिया मे भारत सबसे युवा देश है। भारत मे सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं। 2017 से पहले युवाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता था। गाजियाबाद की सीवी सिंह ने चश्मे का पोर्टल बनाया है, उसकी आज 40 करोड़ की प्रतिवर्ष बिक्री है। भगवान राम ने जब प्रण लिया तब युवा थे। भगवान श्रीकृष्ण ने जब कंस के अत्याचार से मुक्त कराया तब युवा ही थे।

12 बजे सोकर उठकर वाले युवा नहीं 

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर विपक्षी दलों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि दिन में 12 बजे सोकर उठकर वाले युवा नहीं हैं। कोरोना में वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं। यह सब टायर्ड हैं और रिटायर्ड हैं, इन पर भरोसा न करना। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाराज समाप्त हो गया है। वो माफिया जो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे, व्यापारियों से वसूली करते थे, अब ऐसे माफिया की संपत्ति पर पर जब बुलडोजर चल रहा है तो माफिया के होश तो उड़े ही हैं साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों के भी होश उड़ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अटल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन वो हमेशा हमें प्ररेणा देते रहते हैं, उन्होंने कहा था सिंद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है, उसका ही जीवन प्रेरणादयी होता है।

डबल इंजन की सरकार में बढ़ रहा यूपी

 केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी जिस तरह से आगे बढ़ रहा है। जिस तरह से विकास कर रहा है उससे कहा जा सकता है कि अगर उत्तर प्रदेश देश होता तो छठवें नंबर पर होता। आज आपको टैबलेट और मोबाइल फोन मिल रहा है, इसके बाद आपकी जिंदगी में एक बदलाव आएगा। अब आप एक ही क्षण में देश और दुनिया की हर अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी को धन्यवाद दूंगा कि आज उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल देश के अन्य प्रांतों से बेहतर हैं, यहां बेहतर शिक्षा और सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया है, शिक्षा के स्तर को उठाया गया है।

340870cookie-checkसीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को दिया स्मार्टफोन व टैबलेट, बोले- युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now