बाईट- अंशुमान मिश्रा – डीएसपी खागा
बाईट- सुधीर – शराबी युवक
यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली के बस स्टॉप चौकी में शराब ने जमकर उत्पात मचाया है, जहां चौकी में पुलिस कर्मियों के ना होने पर तोड़फोड़ कर दिया, वहीं स्थानीय लोगो ने शराबी युवक को पकड़ कार्यवाही की है , बताया जा रहा है कि देर रात नशे की हालत में धूत्त शराबी चौकी के पास से गुजरा तभी उसने ईंट उठाकर चौकी में लगे शीशे तोड़ डाले, वहीं जब शराबी से बात की तो उसका कहना था कि वह खागा कस्बे का रहने वाला है और नशे की हालत में था गलती से तोड़ दिया, वहीं डीएसपी खागा ने बताया कि एक शराबी द्वारा चौकी का शीशा तोड़ दिया था जिसे अरेस्ट कर कार्यवाही की जा रही है ।
329310cookie-checkशराबी में खागा चौकी में मचाया उत्पात, की तोड़फोड़