PHOTO–ARUN KUMAR
महाशिवरात्रि पर्व से पहले सड़क निर्माण होने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते प्रतिनिधि हाजी रजा।
फतेहपुर(CNF)। विद्युत विभाग की हीलाहवाली के कारण काफी दिनों से अधर से लटके वीआईपी रोड निर्माण की अड़चनों के बीच मंगलवार को डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। बुलेट चैराहा से लेकर डाक बंगला तक डबल लेन की डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह व सभासद विनय तिवारी द्वारा पूजन के बाद शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने बताया कि डिवाईडर का कार्य पूर्व में होने के बाद विद्युत विभाग के पोल शिफ्टिंग न होने की वजह से वीआईपी रोड के निर्माण का कार्य अब तक रुका हुआ था। एक साइड पोल शिफ्टिंग के उपरान्त निर्माण शुरू किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व नजदीक होने व इसी मार्ग पर स्थित ताम्बेश्वर मन्दिर आस्था का केंद्र होने की वजह से पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। दूर दराज से श्रद्धालुओ द्वारा लेटकर परिक्रमा की जाती है। श्रद्धालुओ की समस्याओ को देखते हुए पर्व से पहले सड़क बनांकर जनता को सुपर्द की जायेगी। उन्होंने कहाकि शहर के विकास के लिये नगर पालिका बोर्ड तत्पर है। डिवाइडर युक्त डबल लेंन वाले वीआईपी रोड के निर्माण होने से इस मार्ग पर लगने वाले यातायात जाम से लोगो को राहत मिलेगी। वीआईपी रोड शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। काफी दिनों से खराब पड़ी सड़क के निर्माण होने से श्रद्धालुओ व मोहल्लेवासियों ने खुशी का इजहार किया। इस मौके पर सभासद अतीश पासवान, शादाब अहमद, दीपक कुमार डब्लू, प्रमिला पाल, एनुल अब्दीन हुमायूं समेत नगर पालिका के सहायक अभियन्ता जगदीश प्रसाद, अवर अभियन्ता अमित कुमार जायसवाल, समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।