महाराजगंज, रायबरेली (CNF)/ न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सालेथू, महाराजगंज, रायबरेली में विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड के जन्मदाता रॉबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ बेडेन पावेल एवं उनकी धर्मपत्नी लेडी बेडेन पावेल को महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं सहित प्राचार्य डॉ. एस. के. पांडेय एवं डी.एल. एड. प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ,स्काउट गाइड प्रभारी देवेंद्र कुमार बाजपेई ,जे.सी.श्रीवास्तव, खुशबू सिंह ,आरती अग्रहरि ,संदीप सोनकर, सौरभ कुमार, उदय, प्रियंका ,डॉ. रश्मि श्रीवास्तव आदि प्राध्यापकों ने अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किया धीरेंद्र सिंह ने स्काउट गाइड को मानवता की सेवा करने का स्वयंसेवी संगठन बताया।देवेन्द्र कुमार बाजपेई ने कहा कि बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल का जन्म 18 वीं शताब्दी में 22 फरवरी के दिन हुआ था ,बेडेन पावेल का समाज के प्रति योगदान का अवलोकन एवं अनुकरण करने की दृष्टि से प्रत्येक वर्ष 22 फरवरी को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है ,इस चिंतन दिवस पर प्रत्येक बालक- बालिका अपने स्वयं के जीवन की सारगर्भिता को महसूस करते हुए जीवन उपयोगी चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण जैसे मूल्यों के निर्धारण में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की ओर अग्रसर होता है ,मानव मात्र के कल्याण के लिए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से जीवन से संबंधित विशेष उद्देश्यों के निर्धारण करने की दृष्टिकोण से सर्व धर्म प्रार्थना सभा जीवन के प्रत्येक पहलुओं में शारीरिक एवं मानसिक परिशोधन के लिए महती भूमिका का निर्वहन करती है ।इस प्रार्थना में भगवान भास्कर को समर्पित वेदों की ऋचाएँ, सरस्वती वंदना ,गुरु महिमा, रघुपति राघव राजा राम ,जय बोलो सब धर्मों की ,सभी धर्मों की व्यक्तिगत प्रार्थना ,मौन प्रार्थना, हम होंगे कामयाब ,हर देश में तू हर वेश में तू ,शांति पाठ सम्मिलित हैं ।इस अवसर पर प्रसून ,शिवेंद्र, छाया ,विजयलक्ष्मी, अलका, अनामिका ,पुष्पेंद्र आदि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर चिंतन दिवस को सफल बनाया।

रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ

34390cookie-checkविश्व चिंतन दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now