रायबरेली(CNF)/ सलोन ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटका में सरकार द्वारा प्रत्येक रविवार को लगवाए जा रहे सीएम आरोग्य सेतु मेला का वरिष्ठ चिकित्सकों ने टीम सहित औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण में संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर रत्नाकर पाण्डेय ने बताया कि सरकार के मंशानुरूप प्रत्येक रविवार को सीएम आरोग्य सेतु मेला का आयोजन किया जा रहा है इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को भी लगाया गया वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात फार्मासिस्ट डाक्टर आरडी प्रसाद ने टीम को पीएचसी की समस्यायों से रुबरु करवाते हुए बताया कि परिसर में एक नीम का वृक्ष है जो कि अस्पताल के कमरों को क्षति पहुंचा रहा है जिस पर टीम ने इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक एच ई ओ डाक्टर पीके बैसवार डाक्टर रूपेश जायसवाल डाक्टर रिजवान एम ओ सी एच के साथ पीएचसी स्टाफ डाक्टर आरडी प्रसाद ए एन एम लक्ष्मीना डाक्टर सुबोध सी एच ओ मधु तथा समस्त आयुर्वेदिक स्टाफ मौजूद रहा

रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ

34360cookie-checkवरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटका का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now