लखनऊ(CNF)
नदीम ख़ान संवाददाता
कार्यक्रम में उपस्थित लखनऊ DM अभिषेक प्रकाश व श्री सुरेश खन्ना माननीय मंत्री नगर विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया श्री आशुतोष टंडन माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में स्वच्छता महारैली 1090 चौराहा से प्रारंभ की गई जिसमें लोगों की संख्या लगभग 700 800 थी कार्यक्रम में नगर निगम कर्मचारी पार्षद स्कूल छात्र छात्राएं नगर निगम के सफाई कर्मी चार पहिया वाहन कूड़ा गाड़ी , ऊंट व घोड़े शामिल हैं उक्त स्वच्छता महारैली गोल्फ चौराहा, हजरतगंज चौराहा होते हुए लालबाग पर समाप्त हुई
172300cookie-checkलखनऊ(CNF)/ लखनऊ 1090 चौराहे पर नगर निगम स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया |