लखनऊ(CNF)
टप्पे बाजी करने वालो पर नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा लगातर कस रहे शिकंजा
राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले ऐरियो में घूम घूम कर टप्पे बाजी करने वाली 4 महिला को नाका पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
भीड़- भाड़ वाले इलाके में घूम कर लोगो को बनाती थी अपना निशाना।
चारों टप्पेबाज महिलाओं की
इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही थी सरगर्मी से तलाश।
एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा व नाका पुलिस टीम ने चारों टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं कक दबोच कर डाला सलाखों के पीछे
गिरफ्तार चारों टप्पेबाज महिलाओं के पास से एक पर्स व दो आधार कार्ड व पेन कार्ड व कुछ रुपये कैस हुए बरामद ।
4 टप्पेबाज महिलाओं को गिरफ्तार कर नाका पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
208300cookie-checkलखनऊ(CNF)/राजधानी लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर की नाका पुलिस ने टप्पे बाजी करने वाली चार महिलाओं को दबोचा।