लखनऊ(CNF)। रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति उत्तर प्रदेश में दो साल के लिए और बढ़ा दी गई है। केंद्रीय कार्मिक एवं पेशन मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आन्जनेय कुमार सिंह अब 2023 से तक यूपी में बने रहेंगे। दरअसल, यह प्रतिनियुक्ति बढ़ाने की कार्यवाही उनके काम से खुश होकर केंद्र सरकार ने की है।
सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह समाजवादी पार्टी के शासन काल में 16 फरवरी 2015 से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। सामान्य नियमों के तहत उनकी प्रतिनियुक्ति नहीं बढ़ सकती थी। लेकिन केंद्र ने नियमों को शिथिल कर यह मंजूरी दी है। बता दें कि पिछले छह वर्षों से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। दो साल की प्रतिनियुक्ति बढ़ने के बाद अब रामपुर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह 14 फरवरी 2023 तक यूपी में ही बन रहेंगे।

रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, रामपुर के सांसद व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आमज खान पर कार्रवाई को लेकर खासा चर्चाओं में आए थे। उन्होंने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया था। इस दौरान आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था। वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्‍जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए।

आपको बता दें कि पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं। रामपुर डीएम आन्जनेय की आजम पर कार्रवाई से योगी सरकार काफी खुशी मानी जा रही है। इसी के चलते केन्द्र सरकार ने रामपुर डीएम आन्जनेय की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने का फैसला किया।

 

24970cookie-checkलखनऊ(CNF)/ यूपी में दो साल के लिए बढ़ी, DM आन्जनेय कुमार की प्रतिनियुक्तिजानिए आखिर क्यों मेहरबान हुई केंद्र सरकार l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now