नदीम ख़ान संवाददाता
लखनऊ में निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई , भवनों की स्थिति , दाखिल वाहनों का रखरखाव, विभिन्न चौराहों पर पुलिस ड्यूटी का नियोजन, स्टोर में रखे हुए उपकरणों का वितरण व उनका प्रयोग की समीक्षा की गई l यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक चौराहों पर ड्यूटी के समय कम से कम हेड कांस्टेबल स्तर तक बॉडी वार्न कैमरा अवश्य धारण किया जाए l यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए बंदरिया बाग चौराहा व गोल्फ चौराहा पर पुलिस बल की संख्या को बढ़ा दिया गया है ताकि आवागमन में कोई असुविधा ना हो l निरीक्षण के समय यातायात निरीक्षक लाइन शशि प्रकाश व अन्य स्टाफ मौजूद थे l
179900cookie-checkलखनऊ(CNF)/ अपर पुलिस उपयुक्त यातायात श्री सुरेश चंद्रा रावत जी ने सदर स्थित यातायात पुलिस लाइन लखनऊ का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया