लखनऊ : 25 हजार के इनामी भगोड़े और पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह क्रिकेट मैच खेलता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर योगी सरकार पर तंज कसा है। सपा ने कहा, ”25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे खेल का मजा ले रहे हैं।”
अखिलेश बोले- भाजपा का काम – अपराधी सरेआम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को धनंजय सिंह के ये वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”भाजपा का काम – अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और IPL की तरह एक ‘MBL’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो खुद हैं ही…हो गए पूरे ग्यारह। बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का काम अपराधी सरेआम!’
हत्या के मामले में फरार है धनंजय सिंह, 25 हजार है इनामी
4 जनवरी 2021 को लखनऊ के विभूतिखंड में कठौता चौराहे के पास अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में एक लाख के इनामिया गिरधारी उर्फ डॉक्टर का नाम सामने आया था। लखनऊ पुलिस से पहले गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया था। लखनऊ पुलिस गिरधारी को रिमांड पर लेकर आई थी। विभूतिखंड पुलिस गिरधारी को असलहा बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी, इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया था। छानबीन में पता चला था कि एक अन्य शूटर को पूर्व सांसद धनंजय ने शरण दी थी और उसका इलाज भी कराया था. इसके बाद हत्याकांड की साजिश रचने में धनंजय का नाम उजागर हुआ और मुकदमे में नाम बढ़ाया गया था। हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों को या तो पुलिस ने धर दबोचा या फिर मुठभेड़ में ढेर कर दिया, लेकिन इनामिया अपराधी धनंजय सिंह फरार है। इसपर पुलिस ने 25000 का इनाम रखा है। लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है।
बेखौफ होकर घूम रहा धनंजय सिंह, पुलिस को नहीं भनक
वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि मछलीशहर के करियांव गांव में बीते 3 जनवरी को धनंजय सिंह आया था। यहां उसने क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई और और बल्ला भी चलाया। इसके बाद बेखौफ होकर चलता बना, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी।