लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार करीब 40 हजार ऐसे वोटर भी मतदान कर सकेंगे, जिनकी उम्र 100 साल या उससे भी अधिक है और वह देश की आजादी से पहले से चुनाव प्रक्रिया को देखते आए हैं। चुनाव आयोग ने इन अति-बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधाओं को देखते हुए कई विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें घर पर बैलट पेपर पहुंचाने से लेकर पोलिंग बूथ तक की व्यवस्थाएं शामिल हैं। संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सौ वर्ष से अधिक के मतदाता अलीगढ़ जिले में हैं, जबकि सुल्तानपुर में उनकी तादाद सबसे कम है। हम यहां उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पूरी जिलेवार लिस्ट भी दे रहे हैं।

यूपी में 15. 02 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कुल 15. 02 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं। इनमें से 39,000 से ज्यादा वोटरों की उम्र 100 वर्ष या उससे भी ज्यादा है। हालांकि, 15 करोड़ वोटरों में 100 बसंत देख चुके बुजुर्ग वोटर संख्या के लिहाज से तो प्रभावी नहीं हैं, लेकिन लोकतंत्र की खूबसूरती के लिए ऐसे मतदाता बहुत मायने रखते हैं। जिन्होंने आजादी से पहले भी मतदान प्रक्रियाओं में हिस्सा लिया है और आजादी के बाद अनेकों चुनावों के गवाह बन चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने चुनाव आयोग से जो आंकड़े हासिल किए हैं, उसके मुताबिक यूपी चुनाव में इस बार कुल 39,598 मतदाता सौ वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। इनकी संख्या सबसे ज्यादा अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़ और बलिया जिलों में है।

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग इस बार कई खास इंतजाम करने जा रहा है, जिसमें उन्हें पोस्टल बैलट की सुविधा देने की व्यवस्था भी शामिल है। लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आयोग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अपने यहां इन बुजुर्ग वोटरों को लोकल एंबेसडर के रूप में भी उतारने की सोच रहा है। उन्होंने कहा है, ’80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को चुनाव आयोग उनके घरों पर पोस्टल बैलट की सेवा उपलब्ध कराएगा। लेकिन, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक मतदाता पोलिंग बूथ पर आना चाहेंगे, तो हमारे स्टाफ उनकी हर संभव सहायता करेंगे।’ आंकड़ों के मुताबिक अलीगढ़ में (1,727), प्रयागराज में (1,413),आजमगढ़ में (1,252), बलिया में (1,213), गाजीपुर में (1,135) और शाहजहांपुर में (948) वोटरों की उम्र सौ साल से अधिक है। सुल्तानपुर में 48 और मैनपुरी में सिर्फ 61 वोटर सौ वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं

107 साल के हैं दो बार के पूर्व विधायक भुलई भाई

पिछले साल की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार के पूर्व विधायक और 107 साल के वोटर श्री नारायण उर्फ भुलई भाई को सम्मानित किया था। बाद में पिछले साल अक्टूबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी खुद दिल्ली पहुंचने पर उनसे मिलने पहुंच गए थे। बीते साल 1 नवंबर को ही भुलई भाई 107 साल के हुए हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी का सबसे बुजुर्ग कार्यकर्ता कहा जाता है, जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद जैसे जनसंघ नेताओं के साथ काम कर चुके हैं। वह यूपी के नौरंगिया विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते थे, जो अब कुशीनगर के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के नाम से जानी जाती है।

यूपी में 100 साल से अधिक उम्र के वोटरों की जिलेवार लिस्ट

सहारनपुर- 730

मुजफ्फरनगर- 330

मेरठ- 720

गाजियाबाद- 364

बुलंदशहर- 576

गौतम बुद्ध नगर- 324

बागपत- 292

आगरा- 633

मथुरा- 401

फिरोजाबाद- 407

एटा-609

हाथरस-293

बरेली- 725

बदायूं- 641

पीलीभीत- 381

मुरादाबाद- 469

रामपुर- 610

बिजनौर-633

अमरोहा- 253

कानपुर नगर- 570

कानपुर देहात- 362

इटावा- 233

फर्रुखाबाद- 232

कन्नौज- 595

औरैया- 255

फतेहपुर- 580

प्रतापगढ़- 479

कौशांबी- 149

झांसी-175

ललितपुर- 253

जालौन- 412

हमीरपुर- 212

महोबा- 101

बांदा- 245

चित्रकूट-160

वाराणसी-401

जौनपुर- 647

चंदौली-346

मिर्जापुर- 667

सोनभद्र- 617

भदोही- 321

मऊ- 485

गोरखपुर- 648

महाराजगंज- 359

देवरिया- 855

कुशीनगर- 811

बस्ती- 489

सिद्धार्थनगर- 417

संत कबीर नगर- 441

लखनऊ- 693

उन्नाव- 883

रायबरेली- 426

सीतापुर- 869

हरदोई- 411

खीरी- 781

गोंडा- 761

बहराइच- 624

बलरामपुर- 902

श्रावस्ती- 208

अयोध्या- 483

बाराबंकी- 582

अंबेडकर नगर- 436

कासगंज- 437

अमेठी- 422

हापुड़- 279

शामली- 163

संभल- 53

349750cookie-checkलखनऊ : 100 साल से अधिक उम्र के 39,000 से ज्यादा वोटर यूपी में करेंगे मतदान, जिलेवार आंकड़ा देखिए
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now