लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का घोषण पत्र तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज यानी 15 दिसंबर से ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान की शुरूआत की। इस दौरान मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि चुनाव से पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि घोषणाएं होती है लेकिन समय के साथ लोग भूल जाते हैं। लेकिन हम संकल्प लेते हैं ताकि उसे जिम्मेदारी से निभा सकें।
मंच से बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछले चुनाव में भी हम संकल्प पत्र को लेकर जनता के बीच गए थे। उन संकल्पों को हमने पूरा करने का काम किया है।’ 2022 के लिए हम नए संकल्पों के साथ आए हैं और उसे पूरे संकल्प के साथ पूरा करेंगे। सरकार ने हर साल अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया था और जनता को बताया था की हम हर वादा निभाया है। इस दौरान उन्होंने कहा वर्तमान सरकार और पिछली सरकारों में फर्क साफ है। लोग किसानों पर गोली चलवाते थे लेकिन हम उनके भविष्य के लिए काम कर रहे हैं।
वहीं, बीजेपी के पदाधिकारियों का दावा है कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जो पिछले 70 सालों में पहले कभी नहीं किए गए। 2017 के चुनाव में भी भाजपा द्वारा जनता के सुझावों पर ही संकल्प पत्र बनाया था। संकल्प पत्र के वादों के आधार पर हम चुनाव में गए थे जिनका अनुपालन हमने सुनिश्चित किया। हमने जो कहा उसे किया है। इसी आधार पर इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में हम जनता के सुझावों को संकल्प पत्र का हिस्सा बनाएंगे और डबल इंजन की सरकार के जरिये उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के सभी पैमानों में अव्वल बनाने के लिए लिए गए संकल्प को चरितार्थ करेंगे।