लखनऊ : 9,800 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजनों का उद्घाटन शनिवार 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस परियोजनों से करीब 09 जिलों के 25 लाख किसानों को फायदा होगा। तो वहीं, अब इस परियोजना पर सियासत भी शुरू हो गई। सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादल ने दावा किया है कि सरयू नहर परियोजना का काम सपा सरकार में तीन-चौथाई पूरा हो गया था। लेकिन शेष काम को पूरा करने में भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार करते हुए उन्हें ‘क्रेडिटजीवी’ करार दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार 11 दिसंबर को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजनों का उद्घाटन कर दिया गया। सरयू परियोजना के उद्घाटन से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर धीरे काम करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा,
सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए। 22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा! #सपा_का_काम_जनता_के_नाम
इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने दूसर ट्वीट में लिखा,
दुनिया में मूलतः दो तरह के लोग होते हैं कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं…सपा की काम करनेवाली सरकार में और आज की ‘कैंचीजीवी’ सरकार में ये फ़र्क़ साफ़ है… इसीलिए बाइस के चुनाव में भाजपा पूरी तरह होने वाली साफ़ है। #सपा_का_काम_जनता_के_नाम
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोज़गार और नौकरी दी गई। उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोज़गार मिले, ये सबसे बड़ा सवाल है। भाजपा सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए। तो वहीं, अब बीजेपी ने अखिलेश पर पलटवार किया है।
बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जनसभा में उमड़े जनसैलाब की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘बलरामपुर में उमड़े इस जनसैलाब का विश्वास झूठा श्रेय लेने की हड़बड़ी करने वाले ‘क्रेडिटजीवियों’ पर भारी है।’ इतना ही नहीं, बलरमपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,