लखनऊ : अधिष्ठाता (डीन) कला संकाय को जारी की गई नोटिस वापस न लेने के विरोध में अब लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) सोमवार से विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा। लूटा के नेतृत्व में शिक्षक 13 से 15 दिसंबर तक काला फीता बांध कर विरोध करेंगे। फिर 16 दिसंबर को सरस्वती वाटिका के पास धरना प्रदर्शन होगा। 17 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बाद 18 दिसंबर को विश्वविद्यालय के शिक्षक परिसर से राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। 19 से शिक्षक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को लूटा की आम सभा की बैठक में लिया गया।

लूटा महामंत्री डा. राजेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय ने डीन कला संकाय को जारी कारण बताओ नोटिस 24 घंटे में वापस नहीं ली। इसलिए अब लूटा आंदोलन करेगी। पहले चरण में 13 दिसंबर को शिक्षक काला फीता बांधकर शिक्षक उत्पीड़न दिवस, 14 दिसंबर को विश्वविद्यालय अधिनियम रक्षा दिवस और 15 दिसंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय बचाओ दिवस मनाएंगे। 16 दिसंबर को लूटा और लुआक्टा मिलकर काला फीता बांधकर सरस्वती वाटिका पर प्रदर्शन धरना करेंगे। 17 दिसंबर को लूटा के सभी शिक्षक उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा के आवास तक पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपेंगे। फिर 18 दिसंबर को शिक्षक राजभवन तक मार्च निकालेंगे।

महामंत्री के मुताबिक अधिष्ठाता कला संकाय को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किया गया गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसने भी इस पत्र को वायरल किया, उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की गई। इसकी जांच की बात की गई कि गोपनीय पत्र आखिर क्यों और कैसे सार्वजनिक हुआ।
328850cookie-checkलखनऊ :  विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन करेगा लूटा, 18 दिसंबर को राजभवन तक पैदल मार्च की तैयारी
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now