लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उत्साह बढ़ता जा रहा है और एक दूसरे पर प्रतिकात्मक हमले होने शुरू हो गए हैं। इन हमलों के अपने सियासी मायने भी हैं। यूपी में मंगलवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ जहां सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ गोरखपुर में चुनावी माहौल में गरमाहट लाने का प्रयास किया तो वहीं मेरठ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रालोद प्रमुख जयंत चौधरी एक साथ मिलकर बीजेपी को चुनौती देते नजर आए। अखिलेश और जयंत ने मिलकर योगी-मोदी के हमलों का जवाब दिया। अखिलेश ने जहां पीएम को निशााने पर लिया वहीं जयंत योगी पर तीखा हमला बोलते नजर आए।
लाल टोपी का जिक्र कर मोदी ने अखिलेश पर किया हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग अपनी तिजोरी भरने और आतंकवादियों पर दया दिखाने के लिए सत्ता की मांग कर रहे हैं, वे राज्य के लिए “खतरे की घंटी” हैं। गोरखपुर एम्स, उर्वरक कारखाना और आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने लोहिया जी और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और अनुशासन को कब से त्याग दिया है। आज पूरा उत्तर प्रदेश भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों का अर्थ लाल बत्ती रहा है। उन्हें आपकी पीड़ा से कोई लेना-देना नहीं है
यूपी में रेड कैप के साथ रेड अलर्ट भी
मोदी ने आरोप लगाया कि लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए। घोटालों के लिए, अपना घर भरने के लिए, अवैध व्यवसायों के लिए, माफिया को मुफ्त में देने के लिए। लाल टोपियों की सरकार बनानी है, आतंकवादियों को दया दिखाने के लिए, उन्हें जेल से बाहर निकालने के लिए। तो याद रहे कि यूपी के लिए रेड कैप के साथ रेड अलर्ट है। यानी खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान यह नहीं भूल सकते कि भाजपा सरकार से पहले राज्य में सरकार ने गन्ना किसानों को पैसे के भुगतान में कैसे रुलाया।
योगी आदित्यनाथ के काम को सराहा
मोदी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा- हमारी डबल इंजन सरकार आपकी सेवा में लगी है। जो मुसीबतें आपको विरासत में मिली हैं, हम नहीं चाहते कि वो मुसीबतें आपके बच्चों को विरासत में मिलें। देश ने पहले की सरकारों के वो दिन भी देखे हैं, जब गरीबों को अनाज होने के बावजूद भोजन नहीं मिलता था। आज हमारी सरकार ने गरीबों के लिए सरकारी गोदाम खोले हैं। योगी जी पूरी ताकत से दूसरों को घर-घर पहुंचाने में लगे हैं। इसका लाभ यूपी के करीब 15 करोड़ लोगों को मिल रहा है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश ने देखा है कि किस तरह किसानों का मजाक उड़ाया जा रहा है. किसान साल भर दिल्ली की सीमा पर डटे रहे। लेकिन पीएम ने उन्हें नोटिस तक नहीं किया। चुनाव हारने का डर सताने लगा तो तीनों कानूनों को वापस ले लिया गया। उनका सवाल था कि बीजेपी को किसानों से सहानुभूति है तो पहले क्यों नहीं किया। इसके साथ ही अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
जयंत ने सीएम योगी पर बोला हमला
रालोद के जयंत चौधरी ने कहा कि बाबा (योगी) को बहुत गुस्सा आता है। वे अक्सर धर्म की बात करते हैं लेकिन उनके पास इसका जवाब नहीं है कि उन्होंने राज्य के लिए क्या किया है। जयंत चौधरी ने एक किस्सा बताकर बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने एक चोर की कहानी बताते हुए बताया कि कैसे उन्हें प्याज और जूते दोनों खाने पड़े। बीजेपी का भी यही हाल है। जयंत ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा को बहुत गुस्सा आता है। लेकिन इस चुनाव में वह बाबा को इतना खाली कर देंगे कि वह सिर्फ बछड़ों के साथ खेलते नजर आएंगे। उनके पास कोई काम नहीं बचेगा।