लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों का दंगल शुरू हो चुका है। बीजेपी जहां पूरे प्रदेश में ‘जन संकल्प यात्रा’ निकालकर लोगों तक पहुंची रही है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी लगातार रैलियों पर रैलियां कर रहे हैं। इस बीच सूबे से सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, हालांकि वो किस सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे, इसका फैसला पार्टी करेगी।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूदा वक्त में विधान परिषद सदस्य हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद थे। वहीं अंदरखाने से यह भी खबर आ रही है कि आदित्यनाथ गोरखपुर, अयोध्या या फिर मथुरा में से किसी एक सीट पर इलेक्शन लड़ सकते हैं। हालांकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने मथुरा से चुनाव लड़के को लेकर साफ किया था कि उनका ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है, साथ ही इस बात को भी जोड़ा था कि पार्टी जहां से कहेगी वो वहां से चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश के वादे पर योगी का तंज