लखनऊ : कोरोना वायरस संक्रमण उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बेकाबू हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 नए मरीज सामने है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी उत्तर प्रदेश में अभी तक 31 केस सामने आए है। कोरोना संक्रमण के ग्राफ में एकाएक तेजी आने पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल बंद तक कई अहम फैसले ले लिए हैं।
जानें कहां-कहां मिले कोरोना के मरीज
गौतमबुद्ध नगर में 165, गाजियाबाद में 174, लखनऊ में 150, मेरठ में 102, आगरा में 24, वाराणसी में 32, मुरादाबाद में 38, प्रयागराज में 37, कानपुर नगर में 35, मथुरा में 13, सहारनपुर में 15, मुजफ्फरनहर में 15, बरेली में 14, अलीगढ़ में 12, बाराबंकी में 13, गोरखपुर में 11, संभव में 13, महराजगंज में दो, बुलंदशहर में नौ, अयोध्या में छह, अमरोहा में छह, शाहजहांपुर में तीन, बागपत में छह, देवरिया में आठ, हापुड़ में छह, आजमगढ़ में चार, औरैया में सात, बस्ती में छह, चंदौली में दो, फिरोजाबाद में छह, शामली में दो, बिजनौर में चार, रायबरेली में चार, हरदोई में दो, मिर्जापुर में तीन, गोंडा में दो, लखीमपुर खीरी में चार, सुल्तानपुर में छह, कौशांबी में तीन, सीतापुर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, जौनपुर में दो मरीज मिले हैं।