लखनऊ : कोरोना वायरस संक्रमण उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बेकाबू हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 नए मरीज सामने है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी उत्तर प्रदेश में अभी तक 31 केस सामने आए है। कोरोना संक्रमण के ग्राफ में एकाएक तेजी आने पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल बंद तक कई अहम फैसले ले लिए हैं।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मरीज मिले हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3,173 है अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है। बताया कि 03 जनवरी को प्रदेश में 1,66,033 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,36,00,940 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 12,89,19,556 को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है और इनमें से 7,43,46,492 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। अब तक कुल 20,36,66,048 डोज़ दी गई है। कल प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 1,70,386 को पहली डोज़ दी गई।

जानें कहां-कहां मिले कोरोना के मरीज

गौतमबुद्ध नगर में 165, गाजियाबाद में 174, लखनऊ में 150, मेरठ में 102, आगरा में 24, वाराणसी में 32, मुरादाबाद में 38, प्रयागराज में 37, कानपुर नगर में 35, मथुरा में 13, सहारनपुर में 15, मुजफ्फरनहर में 15, बरेली में 14, अलीगढ़ में 12, बाराबंकी में 13, गोरखपुर में 11, संभव में 13, महराजगंज में दो, बुलंदशहर में नौ, अयोध्या में छह, अमरोहा में छह, शाहजहांपुर में तीन, बागपत में छह, देवरिया में आठ, हापुड़ में छह, आजमगढ़ में चार, औरैया में सात, बस्ती में छह, चंदौली में दो, फिरोजाबाद में छह, शामली में दो, बिजनौर में चार, रायबरेली में चार, हरदोई में दो, मिर्जापुर में तीन, गोंडा में दो, लखीमपुर खीरी में चार, सुल्तानपुर में छह, कौशांबी में तीन, सीतापुर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, जौनपुर में दो मरीज मिले हैं।

349810cookie-checkलखनऊ : यूपी में फिर बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 992 मरीज, 31 ओमिक्रॉन केस भी
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now