लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को 25 दिसंबर से लैपटॉप और स्मार्टफोन बाटेंगे। लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में पहले चरण में एक लाख युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हर जिले से चयनित छात्र और छात्राएं शामिल होंगे। बता दें, यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 1 करोड़ युवाओं और युवतियों को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए फ्री मोबाइल और टैबलेट देने की घोषणा की थी। इसके पहले चरण में 25 दिसंबर को 60 हजार को मोबाइल और 40 हजार युवाओं को टैबलेट मिलेगा।
https://pmmodiyojana.in/dgshakti-portal/ पर फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। यूपी सरकार की इस योजना के पहले चरण में एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के अलावा पीएचडी, एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत के मुताबिक, digishaktiup.in पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं और युवतियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
यूपी सरकार की ओर से लावा, सैमसंग और एसर जैसी नामी कंपनियों को मोबाइल और टैबलेट की आपूर्ति के लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है। कंपनियां 24 दिसंबर के पहले आपूर्ति शुरू कर देंगी। खास बात यह है कि खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए gem.gov.in पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर जारी किया गया है। पहले चरण में मोबाइल और टैबलेट वितरण पर करीब 2035 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है।
10.5 लाख मोबाइल, 7.20 लाख टैबलेट का ऑर्डर
यूपी सरकार ने 10,740 रुपए प्रति मोबाइल की दर से 10.5 लाख मोबाइल और 12,606 रुपए टैबलेट की दर से 7.20 लाख टैबलेट के लिए ऑर्डर दिया है। कंपनियों की ओर से 24 दिसंबर के पहले 2.18 लाख मोबाइल और टैबलेट की आपूर्ति होने वाली है। बता दें, पात्र युवाओं और युवतियों को कई चरणों में मोबाइल व टैबलेट का वितरण योगी सरकार की ओर से किया जाएगा। किस पात्र को कब और कहां मोबाइल व टैबलेट मिलेगा इसके बारे उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी।
आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
छात्र निजी या सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए।
परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
आवेदक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आयु का प्रमाण
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
बैंक खाते का विवरण
आय प्रमाण पत्र
मार्कशीट