लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। तो वहीं, आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि आम आदमी पार्टी अब किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही, प्रदेश की जनता से एक बार मौका मांगा है।
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग के फैसला का स्वागत किया। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी वर्चुअल रैली के पक्ष में है। कोरोना संकट में वर्चुअल माध्यम से संवाद हो। विपक्ष पर हमलावर होते हुए संजय सिंह ने कहा कि आज बेरोजगारी के कारण बस्ती में व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। भाजपा राज में 3 गुना ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ा है।