-अनुपम के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी यात्रा और 12 जनवरी के बाद ‘युवा महापंचायतों’ का होगा आयोजन : गोविंद मिश्रा

-‘युवाओं की यूपी’ कैम्पेन के जरिए 22 सवालों पर होगा सरकार का हिसाब : रजत यादव

-यूपी के सभी जिलों में यात्रा कर ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ को बनाएंगे चुनावी नारा : प्रशांत कमल

लखनऊ : बेरोज़गारी को राष्ट्रीय बहस बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने कहा है कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बेरोज़गर युवा ही अब यूपी की सत्ता तय करेंगे। मौका था राजधानी लखनऊ में ‘युवाओं की यूपी’ कैम्पेन की घोषणा का जहाँ अनुपम के साथ ‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा और प्रदेश प्रभारी रजत यादव भी उपस्थित रहे। मुहिम के अंतर्गत नेताओं ने ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ जैसे मुद्दों पर 2022 के लिए 22 सवालों का एक दस्तावेज जारी किया। साथ ही इन सवालों को आम जनता तक पहुँचाने के लिए आगामी रूपरेखा भी सार्वजनिक किया। पहले चरण में सभी जिलों की यात्रा की जाएगी और दूसरे चरण में युवा महापंचायतों का आयोजन होगा।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुपम ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं से रोज़गार के नाम पर सिर्फ छलावा किया है। बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आयी सरकार आज नौकरियों में कटौती, भर्तियों में भ्रष्टाचार, परीक्षा में पेपर लीक और बहाली में लेटलतीफी का पर्याय बन गयी है। इससे भी दुखद बात है कि रोज़गार मांग रहे युवाओं को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा जाना बिल्कुल आम बात हो गयी है। आए दिन राजधानी लखनऊ से पुलिसिया बर्बरता की तस्वीरें आती रहती हैं। एक तरफ तो बेरोज़गर युवा सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार झूठा प्रचार करने में आम जनता का पैसा फूंक रही है।

‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के मुद्दों पर फेल हो चुकी है और अब झूठा प्रचार करके गुमराह करने की कोशिश कर रही है। शिक्षित बेरोज़गर युवाओं ने हर तरह की कोशिश कर ली। गुहार लगाया, शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया, लाठी डंडे खाए, बदनामी झेली लेकिन सरकार में युवाओं के वाजिब मुद्दों को लेकर कोई संवेदना नहीं दिखी। इसलिए अब युवाओं ने ठाना है कि चुनावी चोट देकर ही सरकार को होश में लाया जा सकता है। इसी क्रम में 2022 के लिए 22 सवाल के साथ हमने पूछा है कि क्यों हमारी यूपी आज बेहाल है।

प्रदेश प्रभारी और ‘युवा हल्ला बोल’ महासचिव रजत यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं का एजेंडा सेट करने के लिए अनुपम के नेतृत्व में सभी जिलों की यात्रा की जाएगी। पहले चरण में प्रदेशव्यापी यात्रा के बाद 12 जनवरी से युवा महापंचायतों का आयोजन भी होगा। रजत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रदेश के युवा एकजुट होकर चुनाव में युवाओं का एजेंडा सेट करें वरना संवेदनहीन सरकारें हमारे भविष्य से खिलवाड़ करती रहेंगी।

प्रेस वार्ता के दौरान ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत कमल, सचिव अमित प्रकाश, उत्सव यादव, अशफाक खान समेत लखनऊ टीम से दिव्येन्दु मणि, मुलायम यादव और सचिन कुमार भी उपस्थित रहे।

328290cookie-checkलखनऊ : युवा तय करेंगे यूपी की सत्ता : अनुपम
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now