लखनऊ : सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ शनिवार को भारतीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पदाधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला को प्रार्थनापत्र दिया है। भारतीय जनजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा दोपहर प्रतिनिधि मंडल के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीते दिनों सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कुशीनगर में आयोजित जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
इससे जनता की आस्था को ठेस पहुंची है। विधायक ओमप्रकाश राजभर की टिप्पणी के कारण माहौल बिगड़ सकता है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ओमप्रकाश राजभर की विधानसभा की सदस्यता भी रद्द करने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ मोहित मिश्रा, सौराष्ट्र जीत सिंह, मनीष साहू और अन्य लोग मौजूद रहें। इंस्पेक्टर हजरतगंंज ने बताया कि प्रार्थनापत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। गौरव वर्मा से टिप्पणी से संबंधित साक्ष्य भी मांगे गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
3287800cookie-checkलखनऊ : में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, गृहमंत्री और सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप