लखनऊ : 5 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकती है। चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के अध्य़क्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा की है। अखिलेश ने चुनावों से पहले घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी।
अखिलेश यादव ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज तारीख जरूर बदली है, लेकिन हमारे और आपके लिए नया साल जब होगा, जब प्रदेश में सरकार बदलेगी। इस दौरन अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली घरलू फ्री होगी। साथ ही किसानों की सिंचाई पहले की तरफ मुफ्त होगी।
दरअसल, यूपी में अगले साल चुनाव होने वाले है, इसलिए राजनीतिक पार्टियों की ओर से घोषणाओं और वादों का दौरा जारी है। बिजली को लेकर इससे पहले यूपी के सियासी दंगल में जोर लगा रही आम आदमी पार्टी भी 300 यूनिट फ्री बिजली देना का ऐलान कर चुकी है।
3461210cookie-checkलखनऊ : मुफ्त बिजली पर अखिलेश ने किया चुनावी वादा, कहा- किसानों को सिंचाई के लिए फ्री और आम लोगों को 300 यूनिट तक