लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। जिसके बाद किसी भी तरह की भर्तियों पर पाबंदी होगी। इसलिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक स्कूलों के लिए 17 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती का ऐलान कर सकता है।

17 हजार भर्तियों को निकालने ने विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शासन इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी जारी कर सकता है। इसके लिए विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को ही परीक्षा संस्था बनाया जा सकता है जो विज्ञापन घोषित करेगा। दरअसल, बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने बीते 24 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी की थी, उसमें कहा गया था कि 69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची में विसंगति को दूर किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद बुधवार को ही 6800 अभ्यर्थियों की सूची अनंतिम रूप से जारी कर चुका है। इसी विज्ञप्ति में 17 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने का भी उल्लेख रहा है। मंत्री ने कहा था कि 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने से रिक्त सीटों में सिर्फ 17 हजार ही बची हैं। इन पदों के लिए नया विज्ञापन आएगा जिसमें सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। शासन इस भर्ती को जारी करने की तैयारियों में जुटा है।

शुक्रवार या शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी होने की उम्मीद है। शासनादेश जारी होने के बाद परीक्षा संस्था विज्ञापन निर्गत करके आनलाइन आवेदन लेगी। सरकार की मंशा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न विभागों में भर्तियों की प्रक्रिया चलती रहे। उधर, अभ्यर्थी इतने पदों से संतुष्ट नहीं हैं वे चार साल में रिक्त हुए सहायक अध्यापकों के सभी पदों पर भर्ती चाहते हैं।

351430cookie-checkलखनऊ : जल्द ही 17 हजार पदों पर प्राथमिक स्कूलों में होगा भर्ती का ऐलान, तैयारियों में जुटा विभाग
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now