लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच एक ओर जहां राजनीतिक दलों के नेता बेपरवाह होकर रैलियां, जनसभाएं कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बड़ा कदम उठाते हुए जूम और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से रैलियां और जनसभाएं करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि मायावती ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। बसपा ऑफिस में इसके लिए सेटअप किया गया है। सभी जिलों के प्रभारियों को भी इसके लिए निर्देशित किया गया है।
मायावती पहली बार करेंगे वर्चुअल रैली
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है। चुनाव आयोग भी जल्द ही आचार संहिता लागू कर सकता है। सत्ताधारी भाजपा के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं। सभी दलों के प्रमुख और बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं। रैलियां और जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है। हालांकि, बसपा प्रमुख मायावती अभी तक मैदान में नहीं उतरी हैं। बताया जा रहा है कि मायावती अगले कुछ ही दिनों में अपनी रैलियां शुरू करने वाली हैं। हालांकि, कोविड संक्रमण बढ़ने पर और रैली न हो पाने की स्थिति में मायावती पहली बार जूम रैली और सोशल साइट का प्रयोग करने जा रही हैं। इसके लिए ऑफिस में लैपटॉप, कंप्यूटर सेटअप तैयार किया गया है।
बसपा ने सभी को दिए ये निर्देश