लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच एक ओर जहां राजनीतिक दलों के नेता बेपरवाह होकर रैलियां, जनसभाएं कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बड़ा कदम उठाते हुए जूम और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से रैलियां और जनसभाएं करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि मायावती ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। बसपा ऑफिस में इसके लिए सेटअप किया गया है। सभी जिलों के प्रभारियों को भी इसके लिए निर्देशित किया गया है।

मायावती पहली बार करेंगे वर्चुअल रैली

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है। चुनाव आयोग भी जल्द ही आचार संहिता लागू कर सकता है। सत्ताधारी भाजपा के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं। सभी दलों के प्रमुख और बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं। रैलियां और जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है। हालांकि, बसपा प्रमुख मायावती अभी तक मैदान में नहीं उतरी हैं। बताया जा रहा है कि मायावती अगले कुछ ही दिनों में अपनी रैलियां शुरू करने वाली हैं। हालांकि, कोविड संक्रमण बढ़ने पर और रैली न हो पाने की स्थिति में मायावती पहली बार जूम रैली और सोशल साइट का प्रयोग करने जा रही हैं। इसके लिए ऑफिस में लैपटॉप, कंप्यूटर सेटअप तैयार किया गया है।

बसपा ने सभी को दिए ये निर्देश

सोशल मीडिया और जूम के जरिए आने वाली रैली में बसपा ने सभी जिले के प्रभारियों और सेक्टर इंचार्ज के साथ कार्यकर्ताओं को जुड़ने के निर्देश दिए हैं। इसमें बूथ अध्यक्ष छोटे-छोटे ग्रुप्स में लोगों को इकट्ठा करेगा, साथ ही मोबाइल और लैपटॉप के जरिए आम जनता मायावती को देख पाएगी और सुन पाएगी, उसके लिए फुलप्रूफ तैयारी की है। बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने बताया कि मायावती की फुलप्रूफ तैयारी है। वह कोविड बढ़ने की स्थिति में भी अपनी रैली नहीं रोकेंगी और प्रदेश की जनता से रूबरू होती रहेंगी। इसके लिए सभी जिले के प्रभारियों को सूचित कर दिया गया है, सभी जिलों में सेटअप तैयार कर दिए गए हैं।
348780cookie-checkलखनऊ : कोरोना के खतरे के बीच Mayawati का बड़ा फैसला, Zoom और सोशल मीडिया से ही करेंगी प्रचार
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now